पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना का हुआ शुभारंभ

0
98

 

 

अवधनामा संवाददाता

अम्बेडकरनगर कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो देने वाले बच्चों की देखभाल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा पी०एम० केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना का शुभारम्भ किया गया। मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल रूप से योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चों को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के पात्र 3 लाभार्थी बच्चों को योजना से जुड़े लाभ जैसे- आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पीएम केयर पासबुक एवं मा० प्रधानमंत्री जी का बच्चों के नाम स्नेह-पत्र, सर्टिफिकेट, बाल सेवा योजना के अन्तर्गत लेपटॉप का वितरण एन०आई०सी० कक्ष कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर में मुख्य विकास अधिकारी श्री घनश्याम मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा द्वारा किया गया। लाभार्थी बच्चों को उनके खाते में रू0 10 लाख भारत सरकार द्वारा प्रेषित किया गया है जिसे बच्चें 23 वर्ष की आयु में निकाल सकते है। कक्षा-1 से 12 तक पढ़ाई कर रहे बच्चों को मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा सालाना 20 हजार रूपये छात्रवृत्ति के रूप में खाते में प्रेषित की गयी है। उक्त कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी,  रामनायक वर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती वल्सला त्रिपाठी, श्रीमती शकुन्तला गौतम, श्री मनोज कुमार, श्री वीरेन्द्र प्रसाद सिंह सदस्य गण बाल कल्याण समिति, श्री पशुपति नाथ मिश्रा, श्रीमती गायत्री देवी सदस्य गण किशोर न्याय बोर्ड,  प्रीति सिंह संरक्षण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here