अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। देवगढ़ क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण छोटे-बड़े सभी वाहनों को महज पचास मीटर की दूरी पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर तय करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं, पांच किमी दूरी का चक्कर लगाने पर भी सड़क पर भारी कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी के संगठन निर्माण सह प्रभारी हजारी सिंह राजपूत ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये सदनशाह से लेकर सिद्दंन तक सड़क को ठीक कराये जाने की मांग उठायी है।
शिकायती पत्र में उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि सदनशाह चौराहा से लेकर बुढ़वार रोड से देवगढ़ रोड तक महज एक किमी की सड़क पर चलने के लिए यात्रियों का पसीना छूट जाता। यह सड़क जिले में चर्चा का विषय बन चुकी है। किसी भी विभाग के अधिकारियों का इस नेहरू नगर बाईपास सड़क की ओर ध्यान केंद्रित नहीं जबकि यह सड़क 24 घंटे चलने वाली और पर्यटक एवं देवभूमि देवगढज़ी को जोड़ती है। इस सड़क पर आए दिन कई लोग मोटरसाइकिल से दुर्घटना ग्रस्त एवं फिसल कर गिरते हैं। ललितपुर आम आदमी पार्टी की कमेटी के पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मिलकर सड़क से संबंधित की स्थिति दर्शाई ओर बरसों पहले ज्ञापन भी दिए जिस पर अभी तक उक्त सड़क का चौड़ीकरण एवं बनवाने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसमें विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही दर्शाती हैं। सड़क की हालत जर्जर एवं खंडार हो चुकी है। उन्होंने जिलाधिकारी से आम जनमानस की सुविधा के लिए आप तत्काल कार्रवाई कर अच्छे मानक के अनुरूप सड़क बनवाने की मांग उठायी।