लेखपाल गुंजन सिंह मानव लोकसेवक नहीं शासक हैं

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

लेखपाल गुंजन सिंह ऊंची पहुंच के चलते लोगों पर झाड़ती है रौब
बिना जांच के ही आय प्रमाण पत्र कर दे रही कैंसिल
पीएम सीएम राष्ट्रपति प्रमुख सचिव जिलाधिकारी समेत अन्य से लिखित शिकायत
बाराबंकी।  के तहसील हैदरगढ़ में लेखपालों का वीडियो सोशल मीडिया पर कहीं घूस लेते वायरल हो रहा है तो कहीं घूस मांगते हुए . जिस पर कार्यवाही भी हो रही है. लेकिन इसी तहसील में तैनात तमाम लेखपाल अपनी तानाशाही के लिए भी जाने जाते हैं. आपको बता दें कि तहसील हैदर गढ़ के कोठी कस्बे में तैनात गुंजन सिंह नाम की महिला लेखपाल अपनी तानाशाही की वजह से पूरे क्षेत्र में चर्चित है. चर्चाएं तो यहां तक की है कि लेखपाल गुंजन सिंह के पास अगर कोई कार्य लेकर जाता है तो उसे अपनी ऊंची पहुंच का रौब दिखाती हैं. यहां तक कि कई फोन वार्ता में भी उन्होंने लोगों से गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए मामला प्रकाश में आए हैं, इसी को लेकर ग्राम पंचायत कोठी के एक जागरूक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राष्ट्रपति प्रमुख सचिव गृह जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी तहसीलदार समेत अन्य को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के लिए बता दें कि लोगों की मूल समस्याएं निस्तारित करने के लिए लोक सेवक को तैनात किया जाता है लेकिन लोक सेवक के रूप में  नही मानव गुंजन सिंह एक शासक बन बैठी हैं। गुंजन सिंह के पास अगर कोई अपनी समस्या को लेकर फोन करता है तो सबसे पहले तो ऑफिस टाइम में फोन करने की बात करती हैं, उसके बाद  तू तड़ाका भी करती है यहां तक कि बताया जाता है कि गुंजन सिंह कहती है कि  अभी हम को जानते नहीं हो मेरी पहुंच ऊपर तक है तुम्हारे जैसे बहुत दुखा है । फिलहाल इस तरीके की भाषा एक लोक सेवक को बिल्कुल भी उपयोग नहीं करना चाहिए इसी को लेकर शिकायत की गई है अब देखना यह बड़ी बात है कि इस पर क्या कार्रवाई होती है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here