अम्बरीश शुक्ला ने राज्य कृषि सेवा परीक्षा में हासिल की सफलता,खुशी की लहर

0
109
अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, बाराबंकी: क्षेत्र के ग्राम हरसौली निवासी अम्बरीश शुक्ला ने लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। साधारण किसान परिवार में जन्मे युवक ने आयोजित परीक्षा में 14 वां स्थान प्राप्त किया है। इससे परिजनों संग मित्रों में खुशी की लहर है।
सूरतगंज विकास खंड के हरसौली गांव निवासी विनोद कुमार शुक्ला किसान है। इनका परिवार किसानी पर निर्भर है और इनके तीन बेटे हैं। तीसरा बेटा अम्बरीश इस वक्त गन्ना विकास विभाग में गन्ना पर्वेक्षक के पद पर कार्यरत हैं। हालही में लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा में रसायन शाखा से प्रदेश स्तर पर 14 वीं रैंक हासिल की है। अम्बरीश की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही संचालित मां सवित्री विद्या मंदिर में हुई है। जब कि बीएससी कृषि की शिक्षा मेरठ के  सरदार बल्लभ भाई पटेल (एसबीपी) विश्वविद्यालय से और एमएससी कृषि मृदा विज्ञान की पढाई प्रयागराज के राज्य विश्वविद्यालय से की है। जिसमें अम्बरीश गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं। इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देते है। अम्बरीश शुक्ला के परीक्षा उत्तीर्ण करने पर भाई शेष नारायण व कुलदीप शुक्ला, राजन सिंह, सुरजीत सिंह, डा.केएम पाल व नेम कुमार गुप्ता आदि परिवारीजन व मित्रों के साथ साथी शिक्षकों व छात्रों ने हर्ष जताया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here