नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी इसपर आज राज फैसला हो जाएगा। क्वालीफार 2 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना राजस्थान रायल्स के खिलाफ होना है। बैंगलोर की टीम ने एलिमिनेटर में लखनऊ को हराकर बाहर किया था जबकि गुजरात से हारकर राजस्थान की टीम क्वालीफायर 2 खेलने पर मजबूर हुई थी। इस मुकाबले में सबकी नजर राजस्थान के एक बल्लेबाज और बैंगलोर के गेंदबाज पर रहेगी।
शुक्रवार शाम आइपीएल 2022 के दूसरी फाइनल टीम का फैसला होना है। बैंगलोर और राजस्थान इस मैच को हर हाल में जीतकर आगे बढ़ना चाहेंगे। यहां मुकाबला दोनों टीमों के बीच होना है। इस सीजन में टक्कर अब तक बराबरी की रही है। पहले मैच में आरसीबी ने 4 विकेट से मुकाबला जीत था तो दूसरा मैच राजस्थान ने 29 रन से अपने नाम किया था। इस मैच के दौरान रियान पराग ने एक ऐसा दमदार पारी खेली थी जिसने मैच बदल दिया था और इसी पारी के दौरान हर्षल पटेल के ओवर में लगाए शाट्स गेंदबाज को बेहद चुभ गए थे।
हर्षल और रियान के बीच होगी टक्कर
पिछली बार रियान ने बैंगलोर के खिलाफ 31 गेंद पर 56 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए मैच को टीम की तरफ मोड़ दिया था। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से कुल 4 छक्के और 3 चौके निकले थे। इस दौरान हर्षल पटेल के एक ओवर में रियान ने 18 रन जमाए। पारी का 20वां यानी आखिरी ओवर करने आए इस गेंदबाज की पहली गेंद डाट थी जिसके बाद रियान ने चौका जमा फिर चौथी गेंद पर छक्का लगाया और ओवर की आखिरी गेंद पर एक और छक्का जड़ते हुए हर्षल के स्पेल को बिगाड़ दिया।
मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलकर खेल भावना का परिचय दे रहे थे तब हर्षल ने शर्मनाक हरकत की थी। सीनियर होने के बाद भी 20 साल के युवा रियान के उन्होंने हाथ मिलाने के मना कर दिया था। इस पल का वीडियो भी मैच के बाद सामने आया था। इसे देखने के बाद तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने हर्षल की आलोचना की थी।