अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राशन कार्ड सरेंडर और उसकी बाजार मूल्य से वसूली पर सरकार द्वारा लिये गये यू-टर्न के संदर्भ में महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया और मांग किया कि बिना सरकार के आदेश के राशन कार्ड सरेडर और निःशुल्क राशन के मूल्य की बाजार भाव से वसूली के मीडिया में प्रचारित करने के मामले की जांच माननीय उच्च न्यायालय के किसी माननीय न्यायाधीश की निगरानी में करायी जाय एवं यदि सरकार ने इस तरह का आदेश नहीं दिया था तो इस आदेश को प्रचारित प्रसारित करने वाले दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की।
कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर ने कहा सरकार चुनाव के समय फ्री के राशन के नाम पर वोट लेती है और बाद में रिकवरी की बात करती है और जब सरकार की किरकिरी होती है तो सरकार कहती है ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था। यह गरीब राशन कार्डधारको का अपमान है।
इस मौके पर मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, कैप्टन अशोक वर्मा, शीला भारती, देवमुनि राजभर, अहेमर वकार, सोनू प्रजापति, रियाजुल हसन, शंभू शास्त्री, राजदेव कन्नौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।