पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा उतरी सड़क पर किया प्रदर्शन

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिले में लगभग सभी थानों पर तैनात उप निरीक्षक, दीवान, कांस्टेबल, उर्दू अनुवादक तथा एल०आई०यू० प्रभारी व सिपाही द्वारा लगातार भ्रष्टाचार विरोध में जनपद-आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तथा सभी थानों में तैनात उप निरीक्षक दीवान, कांस्टेबल, उर्दू वाचक तथा एल०आई०यू० के सिपाही द्वारा लगातार कई वर्षों से धन उगाही की जा रही है। जनता का एक भी कार्य नहीं किया जा रहा है। कुछ थानों में दीवान व उप निरीक्षक पार्टी बनकर कार्य कर रहे है, जो कि कई वर्षों से उसी थाने पर तैनात रहने के कारण दलालों में अपनी पैठ बनाकर किसी की जमीन कब्जा करना, फर्जी एफ0आई0आर दर्ज कराना तथा पासपोर्ट व चरित्र प्रमाण-पत्र के वेरिफिकेशन के नाम पर तथा विशेष रूप से थाना मुबारकपुर व रौनापार में गौवश काटने के नाम पर व अनेक अनैतिक कार्यों के बदले अवैध धन वसूली की जा रही है। जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार का लगातार निर्देश है कि जनता के हित के लिए कार्य होना चाहिए परन्तु पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसा कार्य न करने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। आप महोदय द्वारा साफ निर्देश दिया गया है कि धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर बन्द हो परन्तु पुलिस अधीक्षक महोदय के आवास से लगभग 3किमी० की दूरी चौक पर लगातार लाउडस्पीकर तेज ध्वनि से बजाया जा रहा है, जिसकी विडियोग्राफी कर पुलिस अधीक्षक महोदय को भेजा गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई और ठेला खोमचे वालों से स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्रता पूर्वक अवैध धन वसूला जा रहा है उनका कहीं पर स्थान चिन्हित न होने के कारण गरीब लोग रोजी-रोटी के लिए काफी परेशान है। सामने उप चुनाव है और पुलिस प्रशासन भाजपा के नीतियों के विरूद्ध काय करके सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। अकि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये त्वरित कार्यवाही मांग की।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here