अवधनामा संवाददाता
देवा बाराबंकी। युवा शक्ति अगर चाह ले तो कोई कार्य असम्भव नही है। सामाजिक कार्यों में इनका आगे आना समाज का ताना बाना मजबूत करता आया है। इस बार सराहनीय कार्य कर दिखाया पंचायत सहायकों ने, अपनी बचत के पैसों से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया। जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
सामाजिक कार्यो में हमेशा आगे रहने वाले ग्राम पंचायत अटवटमऊ के पंचायत सहायक रमन मिश्रा का नाम सुर्खियों में रहता है। फिर चाहे बुजुर्गो को भोजन करवाना हो या रक्त दान का आयोजन। खास बात यह कि रमन व उनकी टीम यह कार्य अपने दम पर करती है। किसी से कोई सहयोग नही लिया जाता। इस बार इन्होंने बचत के पैसे से निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित करवाया। फ्री हेल्थ केयर कैम्प मे स्वास्तिक हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने गांव के लोगो के लिए फ्री ओपीडी आज रविवार को आयोजित की। इस काम में रमन मिश्रा का सहयोग ग्राम पंचायत दरसंडा के पंचायत सहायक विकास यादव, महोलिया पंचायत सहायक अनुराधा वर्मा, श्वेता सिंह, अंकुर यादव, अमित कुमार यादव, आकाश भार्गव ने किया। कैम्प में आशा बहु रीता देवी रोजगार सेवक सुग्रीव रावत भी उपस्थित रहे।
Also read