Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeअपने इतिहास को याद रखने वाला समाज करता है तरक्कीः मनमोहन

अपने इतिहास को याद रखने वाला समाज करता है तरक्कीः मनमोहन

 

अवधनामा संवाददाता

कलाल महासभा के सम्मेलन का हुआ आयोजन

 

सहारनपुर। जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य मोहन सिंह आहलूवालिया ने कहा कि हमें अपने समाज के इतिहास को याद रखना चाहिए, जो समाज इतिहास के बारे में भूल जाता है, वह कभी तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कलाल बिरादरी को एकजुट होने का आह्वान किया।
मंडी समिति रोड स्थित तुरियानंद आश्रम में आयोजित कलाल महासभा के सम्मेलन में जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य मोहन सिंह आहलूवालिया, महापौर संजीव वालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता शशी वालिया, रमेश वालिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सुलतान-उल-कौम सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया के चित्र के पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मोहन सिंह आहलूवालिया ने कहा कि बिरादरी को मजबूत बनाएं। एकजुट होने पर ही समाज तरक्की कर सकेगा। महापौर संजीव वालिया ने कहा कि समाज के युवाओं को आगे आना चाहिए और सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। बच्चों को शिक्षित बनाएं। ताकि समाज तरक्की कर सके। शशी वालिया और रमेश वालिया ने कहा कि बिरादरी के सभी लोग मिल-जुलकर रहें। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें। इसके साथ ही आपसी मनमुटाव को भुलाकर एकजुट होकर काम करें। इसके साथ ही बच्चों को भी बिरादरी व अपने महापुरूषों की जानकारी दें। बच्चों को सभी से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही संस्कारवान बनाते हुए उच्च शिक्षा दिलाएं। कार्यक्रम संयोजक संजय वालिया ने सभी का आभार जताा। संचालन बलराम सिंह वालिया और अशोक वालिया ने किया। इस दौरान विनोद वालिया, संजय पूरन सिंह, योगेंद्रपाल वालिया, टीएस चन्नी, केएल अरोड़ा, प्रिंस वालिया, अतुल वालिया, हरिओम प्रकाश आहलूवालिया, अमन वालिया, अमित वालिया, सुदेश वालिया, राजकुमार वालिया, अशोक वालिया, नवनीत वालिया, भूषण वालिया, राहुल वालिया, विरेंद्र वालिया, अमन वालिया मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular