स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
80

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये किया गया। कार्यशाला में समस्त प्रतिभागी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सम्पूर्ण स्वच्छता के दृष्टिगत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के समस्त घटकों को सम्मिलित करते हुये आवश्यकता के अनुरूप कार्य योजना का निर्माण करने का प्रशिक्षण लेंगे। तदोपरान्त जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत योजनानुसार निर्माण कार्य कराये जायेगे। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को कार्यशाला में पूर्ण तल्लीनता से प्रतिभाग करते हुये सीखने की प्रक्रिया को सार्थक बनाये जिससे भविष्य में अपने-अपने क्षेत्र में कार्य किया जाए तो किसी भी प्रकार का सन्देह अथवा संशय नहीं होना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों के रूप में उपस्थित नवनियुक्त पंचायत सहायकों को यह कार्यशाला एक अवसर के रूप में देखना चाहिए, जिससे कि राजस्व ग्राम में किये जाने वाले समस्त कार्यों को कुशलता के साथ सम्पादित किया जा सके। इस प्रशिक्षण में जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, राज्य रिर्सोस ग्रुप के प्रशिक्षक कन्हैयाराम, अनिल कुमार सिंह, डीपीएम, तबस्सुम, जिला कन्सल्टेन्ट, बृजेश नारायण तिवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here