अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। जनपद सहित सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र सनातन धर्म के प्राचीनतम सिद्धपीठ श्रीलक्ष्मीनृसिंह मन्दिर के साकेतवासी परमपूज्य महामण्डलेश्वर महान्त श्रीबालकृष्णदास महाराज के पुण्य स्मृति महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने हेतु श्रीनृसिंह मन्दिर में महन्तगंगादास महाराज की सानिध्य में नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सर्वसम्मति सेतय किया गया कि साकेतवासी महन्त श्रीबालकृषणदासजी महाराज की पुण्य स्मृति महोत्सव में परमपूज्य जगद्गुरु श्रीराजेन्द्रदासजी देवाचार्य महाराज मलूकपीठाधीश्वरजी महाराज के द्वारा श्रीतुवन मन्दिर के मैदान में श्रीरामकथा का आयोजन कराया जाये। श्रीनृसिंह मन्दिर के महान्त श्रीगंगादासजी महराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्यसाकेत वासी महान्तबालकृष्णदासजी महाराज की पुण्यस्मृति में 17 से 23 जून तक श्रीरामकथा महोत्सव, सात दिन तक श्रीहरिनाम संकीर्तन, श्रीभक्तमाल संगीत मय पाठ एवं प्रख्यात भजनगायक चित्र विचित्र के द्वारा भजन संध्या सम्पन्न होगी। देश के अनेक महापुरुषों का इस अवसर पर आगमन और दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर उपस्थित डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा सनातन धर्म की भक्तिपरम्परा की धारा को सम्पूर्ण भारत में प्रवाहित करने वाले वैष्णव संत परम्परा में अग्रगण्य पूज्य जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर श्रीराजेन्द्रदासजी महाराजजी के मुखारविंद से सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन जनपद वासियों के लिये परम सौभाग्य है। उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया कि इस पावन अवसर का लाभ अवश्य लें। सर्वसम्मति से निखिल रामकुमार तिवारी को श्रीराम कथा का मुख्य यजमान सुनिश्चित किया गया एवं चित्र विचित्र महाराज की भजनसंध्या के यजमान प्रदीप चौबे, हरिनाम संकीर्तन के यजमान नरेश शेखावत, भक्तमाल पाठ के यजमान संजय ड्योडिया, सुनिश्चित किये गये। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले, प्रदीप चौबे, निखिल तिवारी, धर्मेन्द्र रावत, गिरीश पाठक, रामेश्वर प्रसाद सडैया, विलास पटैरिया, उदित रावत, रावराजा, भगवत नारायण बाजपेयी, अजय तिवारी नीलू, नरेश शेखावत, संजय ड्योडिया, सुबोध गोस्वामी, हृदयेश हुण्डैत, महेश श्रीवास्तव, अजय नायक, शरद खैरा, प्रदीप गुप्ता, श्रीकांत करौलिया, दिवाकर शर्मा, मगन लाल साहू, नवल किशोर सोनी, महेश चंद्र साहू, डॉदीपक चौबे, सज्जन कुमार शर्मा, डीके तिवारी, रमेश कुमार सिंह राजपूत, भगवत नारायण बाजपेई, राजेश लिटोरिया, मनीष अग्रवाल, मदन पुरोहित, रावराजा, हरी बाबू शर्मा, प्रदीप रिछारिया, महेश श्रीवास्तव भैया, अनुराग जैन, राजेश खरे लेखपाल, प्रभाकर शर्मा, राजेंद्र बाजपेयी, उमाकांत शर्मा, संजू श्रोत्री, पंकज हुण्डैत, अजय पटैरिया, कुंदन पाल, कैलाश निरंजन आदि उपस्थित रहे।