अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। आगामी 22 मई से 28 मई तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के उपलक्ष में नगर में प्रभात फेरी निकाली गयी। श्री हनुमान मंदिर कल्याण समिति परिवार की ओर से आज प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी का शुभारंभ श्री हनुमान मंदिर कल्याण समिति द्वारा मंदिर प्रांगण नवीन नगर से पं.गिरीश ध्यानी द्वारा जयघोष के साथ कराया गया। प्रभात फेरी नवीन नगर, रेलवे कालोनी सहित विभिन्न गलियों में निकाली गयी तथा आगामी 22 मई से प्रारंभ होने वाली भागवत कथा ज्ञान सप्ताह की जानकारी दी गयी। समिति पदाधिकारियांे ने बताया कि कथा वाचक महंत दुर्गागिरी महाराज के मुखारबिन्दु से श्रद्धालुओं पर अमृतवर्षा की जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने भारी संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ उठाने की अपील की। प्रभातफेरी में मुख्य रूप से सरोज माथुरिया, कोकिला, मधु चौरसिया, गुडिया चौरसिया, करूणा, जयंती बिष्ट, नीलम, क्षमा शर्मा आचार्य गिरीश ध्यानी, अशोक धीमान, राजेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, बसंती पाण्डेय, शकुन्तला मेहता, राधा ध्यानी, कमलजीत, रीना, रेखा धीमा, रेनू, रेखा, उमा, उषा, करूणा, सुमलेश धीमा, शिमला, मिथलेश, पिंकी, सोनम, रमेश चौरसिया, जय सिंह, डा.राम सिंह, डा.सतीश धीमान, अनिल तोमर, संजीव शर्मा, राकेश शर्मा, विनित सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल रहे।