चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों के लिए ‘अमृत’ साबित हो रहा हिंडाल्को का वाटर कूलर

0
90
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ रेनुकूट। हिंडाल्को हमेशा से सामाजिक सरोकार के कार्यों को लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाता चला आ रहा है। इसी क्रम में चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए हिंडाल्को के सौजन्य से रेनुकूट बस स्टॉप पर राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वॉटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया है। वाटर कूलर का उद्घाटन हिंडाल्को के सीएचआरओ समिक बसु, सीओओ हिंडाल्को एन0 नागेश तथा एचआर हेड जसबीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वॉटर कूलर के विचार को जमीनी स्तर पर स्थापित करने में  नागेश जी एवं  जसबीर सिंह के कुशल निर्देशन में हिंडाल्को प्रशासनिक विभाग के प्रमुख संजय सिंह एवं अनुज सिंह का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर  नागेश ने कहा कि हिंडाल्को प्रबंधन ने भीषण गर्मी में राहगीरों एवं आस-पास की जरूरत मंद जनता की परेशानी को देखते हुए शीतल जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से वॉटर कूलर लगवाया है। नागेश ने कहा कि हिंडाल्को संस्थान आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यों को करता रहेगा जिससे आम जनमानस को ज़रूरत की सुविधाएं मिलती रहें। इस अवसर पर हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. भास्कर दत्ता, सीएसआर प्रमुख अभिजीत, ईआर हेड परनीत सिंह, सुरक्षा प्रमुख कर्नल (से0नि0) संदीप खन्ना, कर्नल (से0नि0) जयदीप मिश्रा, राहुल सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव, संजय सिंह, ब्रजेश दुबे तथा हिण्डाल्को की मान्यता प्राप्त यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here