डा श्रीश चंद्रा प्रमुख चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित

0
117

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : एक बार फिर प्रयागराज का नाम रौशन करते हुए केनाइन स्पेशलिस्ट  पूर्व नगर निगम कर्मचारी एवं डाग केयर सेंटर प्रयागराज के निदेशक डॉ श्रीश चंद्रा को सम्मानित किया गया ।

बीते शनिवार को आगरा में आयोजित एक सेमिनार स्माल एनीमल वेटनरी एसोसिएशन ऑफ नार्थ ( सावन) द्वारा  आयोजित कांफ्रेंस में ब्रीड एनीमल , बिल्ली और डागी के  आधुनिक चिकित्सा एवं मेनेजमेंट  कार्यक्रम में प्रमुख चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया । जिसमें वक्ताओं ने ब्रीड जानवर, बिल्लियों और डाग के इलाज और मैनेजमेंट पर अपनी बात प्रस्तुत की , उसी कार्यक्रम में डा श्रीष चंद्रा को भारतीय पशु चिकित्सा सेवाओं में प्रमुख बदलाव के लिए प्रामिनेंट चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने डा श्रीश चंद्रा के बारे में बताया कि डा चंद्रा कई सालों से  पशु चिकित्सा और ख़ासकर के कैनाइन के क्षेत्र में नित नए प्रयोग किए हैं , डा चंद्रा ने केनाइन चिकित्सा क्षेत्र में लोगो को गंभीर बनाया , आज बहुत से लोग डा चंद्रा को अपना आदर्श मानते हैं और उनका किए गए प्रयोग और प्रयास को सीखना चाहते हैं । आज डा चंद्रा प्रमुख चेंजमेकर अवार्ड पाने के हकदार हैं
अवार्ड पाने के बाद डा श्रीष चंद्रा ने कहा कि हर अवार्ड उनको आगे और अच्छे से काम करने की हिम्मत देता है , आयोजकों ने प्रमुख चेंज मेकर का अवार्ड दिया यह उनके लिए खुशी की बात है , आगे भी वे जनता की सेवा अपने हिसाब से करते हुए केनाइन के क्षेत्र में काम करते रहेंगे ।
विदित हो कि डा श्रीष चंद्रा प्रयागराज में ही नहीं पूरे भारत में केनाइन के क्षेत्र में अपना प्रमुख स्थान रखते हैं ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here