नगर विधायक व कमिश्नर ने नगर में चल रहे कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

0
130

 

 अवधनामा संवाददाता 

सहारनपुर। मण्डल के प्रभारी मंत्री समूह की बैठक में स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्याे में देरी इत्यादि को लेकर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा अधिकारियों को विकास कार्याे में तेजी लाने व गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे, उसी क्रम में आज नगर विधायक राजीव गुम्बर, मण्डलायुक्त एम लोकेश व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर में चल रहे अनेक कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक राजीव गुम्बर ने अम्बाला रोड पर चल रहे कार्य पर कहा कि गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए व जहां तक कार्य पूर्ण हो गया है वहाँ दो दिन में मिट्टी पर पानी व रोलर चला कर आवागमन लायक बनाया जाए जिससे कि सड़क बनने पर वह न बैठे। इसी प्रकार रायवाला मार्किट में चल रहे काम में भी सड़क को आवागमन के लिए जल्दी से जल्दी तैयार किया जाए।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने मण्डलायुक्त एम लोकेश को दिए प्रस्ताव में कहा कि रायवाला से कुतुबशेर तक कि सड़क पर से सभी बिजली की तारों को भूमिगत कराकर वहां से सभी खम्बो व ट्रांसफार्मर्स को हटवा जाए साथ ही सड़क के बीचोबीच से जा रहे नाले व सड़क को समतल करा दिया जाए जिससे कि सड़क चौड़ी होने से वुडकार्विंग बाज़ार व रायवाला बाजार में आने जाने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होने कहा कि इसी प्रकार रायवाला मार्किट में कपड़े की लगभग 4000 दुकाने है और वहां पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थिति रहती है जिसका निवारण थाना मंडी के पीछे खाली पड़ी नगर निगम की ज़मीन में पार्किंग बना कर किया जा सकता है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here