अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। अंतराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस के परिपेक्ष्य पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें 26 रक्तदाता रक्तदान कर महादानी बनें।
कैम्प का शुभारम्भ समाजसेवी व संस्था के संरक्षक राजेश चौबे जी ने रिवन काटकर करते हुए कहा कि आज का रक्तदान शिविर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए वरदान है और यह कैम्प थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को समर्पित है। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजन जरूरत पड़ने पर कभी संस्था से ब्लड प्राप्त कर सकते है।
संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि थैलीसीमिया रक्त संबंधित अनुवांशिक बीमारी है और इस बीमारी से पीड़ित बच्चे को जन्म से ही उन्हें हर 21 दिन पर ब्लड की जरूरत पड़ती है। इसे रोकने के लिए ये आवश्यक है कि शादी से पूर्व वर कन्या की थैलीसीमिया जांच अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए।
सब इंस्पेक्टर रंजीत यादव ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
संस्था उपाध्यक्ष राम जी श्रीवास्तव प्रिंस व कोषाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा जी ने बताया कि रक्तदान करने व्यक्ति हार्ट बीपी, सुगर,कैंसर व अन्य बीमारियों से सुरक्षित रहते है और स्वास्थ्य से जुड़ी छः महत्ववपूर्ण जांचे भी निःशुल्क होता है। रक्तदान कराने में चिकित्सक डॉ मंजूषा गुप्ता, डॉक्टर सादिक अहमद, लैब टेक्नीशियन विष्णु पांडेय व घनश्याम वर्मा, काउंसलर ममता खत्री का विशेष योगदान रहा। वही रक्तदान करने वालों में गणेश जायसवाल, सार्थक सोनी, रवि गुप्ता वरुण कनोजिया, हरिओम पांडेय, आश्चर्य दीपक गुप्ता, राम भिखारी चौधरी,संकु सिंह, देवी प्रसाद, श्याम वर्मा ,अरुणेश वर्मा,विशाल पांडेय, आज्ञा राम, सतीश निषाद, राकेश तिवारी,दिनेश गुप्ता, व अन्य शामिल रहें। इस मौके पर रत्ना जायसवाल, सुमिष्ठा मित्रा, शशि रावत, संगीता आहूजा, राहुल कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Also read