अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि ईश्वर के बाद चिकित्सक ही वह व्यक्ति है, जिसे भगवान का दर्जा दिया गया है। ऐसे में चिकित्सक भी अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन कर रोगियों का उपचार करें।
जिलाध्यक्ष जयवीर राणा घंटाघर स्थित एक होटल के सभागार में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयबीर राणा ने कहा कि डॉक्टर को ईश्वर का दूसरा दर्ज दिया गया है। इसलिए हम सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। अपनी दिनचर्या में सुबह जल्दी उठना और व्यायाम करना, हम सबकी आज के समय में मूल आवश्यकता है। कोरोना काल के दौरान अपनी सजग भूमिका निभाने वाले तमाम डॉक्टर, नर्स व फार्मासिस्ट जिन्होंने भी कोरोना कॉल के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना, अपनी सेवाएं दी वह सभी बधाई के पात्र है। सीनियर सिटीजन के जिलाध्यक्ष डॉ. केके खन्ना, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप सैनी, पदमश्री डॉ. सेठपाल ने संयुक्त रुप से कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सुंदर गोष्ठी का आयोजन डॉ अनुज कुमार द्वारा किया गया, जो सराहनीय कार्य है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक फिजीशियन डॉ.अनुज पंवार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. जीवन चौहान, डॉ.मुकेश सैनी, डॉ.अक्षय पोगीवाल, डॉ.सुलेमान, डॉ.मुरसलीन, डॉ.शहजाद, डॉ.आर के गोयल, डॉ.अंकुर गुप्ता, डॉ.नरेंद्र गौतम, डॉ. इरशाद, डॉ.सुशील पंवार, डॉ.अकरम खान, डॉ.जोगिंदर, डॉ. धन प्रकाश, डॉ.नफीस, डॉ.प्रदीप धीमान आदि काफी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश सैनी व डॉ. अमित ने संयुक्त रूप से किया।