अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। थाना सरसावा क्षेत्रान्तर्गत पटाखा फैक्ट्री मे हुए भीषण हादसे में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पहल पर पुलिस कर्मियों ने मृतक युवक के शव को कंधा देकर उसका अंतिम संस्कार भी कराया। पुलिस के इस मानवीय दृष्टिकोण की हर किसी ने सराहना की।
उल्लेखनीय है कि थाना सरसावा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बलवंतपुर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके के कारण फैक्ट्री स्वामी समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसमें चार लोगों राहुल पुत्र किरण पाल, सुमित पुत्र सोहनवीर दोनों ही निवासी ग्राम सलेमपुर तथा कार्तिक पुत्र जोगिंदर, सागर पुत्र राकेश दोनों ही निवासी ग्राम बलवंतपुर का दाह संस्कार उनके परिवार वालों द्वारा ग्रामीणों की मदद से कर दिया गया था, लेकिन बलवंतपुर निवासी 19 वर्षीय वर्धनपाल पुत्र अर्जुन सिंह को कंधा देने के लिए कोई भी शख्स सामने नहीं आया, जब इसकी जानकारी थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को लगी, तो उन्होंने अपनी इंसानियत का फर्ज निभाया तथा अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ मृतक वर्धनपाल के घर पहुंचे एवं उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देते हुए मृतक को कन्धा देकर इंसानियत की एक नई मिसाल कायम की। पुलिस टीम मृतक के अंतिम संस्कार तक शमशान घाट पर रही। पुलिस की इस इंसानियत की चारों और सराहना की जा रही है।