अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। थाना तीतरों में एक ही युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने के विरोध में आज ग्राम प्रधान संजय वालिया के नेतृत्व में ग्रामीण आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और मामले में कार्रवाई की मांग की, जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक देहात को जांच के निर्देश दिए।
आज ग्राम प्रधान संजय वालिया के नेतृत्व में थाना देहात कोतवाली के ग्राम हलालपुर के ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से उनके पुलिस लाईन स्थित कार्यालय में मिलें। ग्राम प्रधान संजय वालिया ने बताया कि ग्राम हलालपुर निवासी विजय कुमार का पुत्र जॉनी 20 अप्रैल को अपने मामा की लड़की के ससुराल थाना तीतरों के गांव तरबर्कपुर गया था। उन्होंने बताया कि लगभग 8 माह पूर्व श्रीमती ममता के पति रवि ने उससे रू. 20000 उधार लिए थे और काफी लंबे समय से वह पैसे वापस नहीं कर रहा था, जिन्हें वह वापस लेने गया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके मामा की लड़की ममता के पति रवि तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने जॉनी की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी और मृतक जॉनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देकर हत्या किये जाना आया है, लेकिन उसके बावजूद भी थाना तीतरों पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। पीड़ितों का आरोप है कि उधर हत्यारोपी भी होने कार्रवाई न करने की उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। ग्रामीणों ने एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच करा कर हत्या आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए। एसएसपी ने मामले की जांच पुलिस अधीक्षक देहात को सौंपी है। इस दौरान कुसुम, विजय, मोहर सिंह, ललित, पंकज, सोनिया, सुदेश, राजेश, रेखा, कमलेश, वासुदेव, सुशीला, बासु, बबली आदि ग्रामीण मौजूद रहे।