अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/करमा करमा थाना अंतर्गत ग्राम खैराही में बीती रात जलसये ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया था जिसमें मुल्क के मशहूरो मारूफ उलमा व शोरा ने शिरकत की खैराही के लोगों ने शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शासन से परमिशन लेकर प्रोग्राम का आयोजन किया।जिसमें अनाउंसर मौलाना जाहिद रजा गोपीगंज ने अपने शेरो शायरी से लोगों का दिल जीत लिया वही लोगों को पैगाम दिया और अपने शेर में कहा कि
कमानो तीर खंजर न तलवार की बातें मेरा इस्लाम कहता है हमेशा प्यार की बातें
शायरे इस्लाम एहसान साकिर आजमगढी ने अपने कलाम से शमा बांध दिया लोगों ने दिल खोलकर ईनाम व फूल मालाओं से लाद दिया। वही जबलपुर से चलकर आए शायरे इस्लाम याकूब उस्मानी ने अपने कलाम से नौजवानों में जोश भर दिया लोगों ने हर शेर पर नारे से इस्तकबाल किया वही साथ में हिंदुस्तान के मशहूर आलिम इरशाद रब्बानी, व मौलाना इकबाल केराकत ने अपने बयान में आपसी भाईचारे,प्यार मोहब्बत, देश प्रेम, और शिक्षा पर तकरीर कर लोगों को जागरूक किया।स्टेज पर क्षेत्रीय उलमा, शोरा,इमाम हजरात स्टेज की खूबसूरती बने रहे। इस प्रोग्राम का संचालन हसनैन खान, तौसीफ अहमद इमरान खान, व गांव के दर्जनों नौजवानों ने मिलकर प्रोग्राम को बड़े जिम्मेदारी के साथ सजाया था और आखिर तक जिम्मेदारी निभाई लोगों ने आखिर में सलातो सलाम पढ़कर अपने गांव और मुल्क के लिए खुसूसी दुआएं की उसके बाद प्रोग्राम खत्म हुआ।
Also read