राज्य महिला आयोग सदस्य ने सुनी फरीयाद 10 प्रकरणों का निस्तारण

0
134

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य संगीता तिवारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक व आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं द्वारा कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, धोखाधड़ी आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 10 प्रकरण का मा0 सदस्य द्वारा दोनो पक्षों को मौके पर बुलाकर प्रकरण का निस्तारण कराया गया। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों पर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का भेजना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके।
इस अवसर पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि कोई भी पीड़ित महिला राज्य महिला आयोग के व्हाट्सअप नम्बर-6306511708 पर अपने शिकायत पत्र के साथ आधार कार्ड लगाते हुए भेज सकता है, जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यह व्हाट्सअप नम्बर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक सक्रिय रहेगा। इसी के साथ ही मोबाइल नम्बर 7839930410 पर भी कोई भी पीड़ित महिला शिकायत पत्र के साथ आधार कार्ड भेज सकती है।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शशांक सिंह, एसीएमओ डॉ0 एके सिंह, महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here