अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियांे के सम्बन्ध में आज अपने विश्राम कक्ष में मीटिग ली।
मीटिग में अपर नगर आयुक्त, अध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, सहायक जिला पूर्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग, एआरटीओ, जिला सूचना अधिकारी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारीगण ने भाग लिया। जनपद न्यायाधीश ने सभी को निर्देशित किया कि वह अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन वादो को राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित कर निस्तारित कराये। माननीय जिला जज ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह जनपद में चलने वाली सभी एलईडी में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी बिजली विभाग को निर्देशित किया कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन के माध्यम से पूर्ण जनपद मे कराना सुनिश्चित करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियो के सम्बन्ध में 26 अप्रैल 2022 को भी समस्त न्यायिक अधिकारीगण की मीटिंग आयोजित की थी, जिसमें उन्होने न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया कि वह अपने अपने न्यायालयो से अधिक से अधिक वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कर सूचना पक्षकारो को भिजवाना सुनिश्चित करें। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाया जा सकें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश पाण्डेय ने आज सरकारी एवं प्राइवेट बैका,े बीएसएनएल के अधिकारीगण की मीटिंग भी आयोजित की जिसमें सभी मनैजर व बीएसएनएल के अधिकारीगण उपस्थित हुए। जिला प्राधिकरण के सचिव हरिकेश पाण्डेय ने कहा कि सभी बैक जनपद के सभी ब्लाको में अपने अपने बैक का वाहन राष्ट्रीय लोक अदालत प्रचार प्रसार हेतु चलाये तथा आम लोगो को जागरूक करे कि वह अपना वाद राष्ट्रीय लोक अदालत मे आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करें।