सूखी पत्तियों से गड्ढा कम्पोस्टिंग द्वारा बनेगी जैविक खाद

0
102

 

अवधनामा संवाददाता

वार्ड 13 के गोविन्द विहार में की गयी शुरूआत

 

सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड 13 चकहरेटी, गोविन्द विहार स्थित गोविन्द पार्क में पेड़ों से गिरने वाली सूखी पत्तियों से गड्ढा कम्पोस्टिंग द्वारा जैविक खाद बनाये जाने की शुरूआत की गयी। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने इस अभियान का उद्घाटन किया। पार्क के निकट गन्दगी फैलाने वाले एक डेयरी संचालक का चालान भी किया गया।
आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल फोर्स द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोविन्द विहार में गठित विकास मौहल्ला समिति के सहयोग से सूखी पत्तियों से गड्ढा कम्पोस्टिंग द्वारा जैविक खाद बनाये जाने की शुरूआत की गयी। गत् दिवस नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षकों, एन.जी.ओ. और विभिन्न संस्थाओं से पत्तियों से गड्ढा कम्पोस्टिंग द्वारा जैविक खाद बनाने की पहल करने का आह्वान किया था। उसी के अनुपालन में गोविन्द पार्क में यह शुरूआत की गयी।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने मौहल्ला समिति और क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कचरा सफाई की छोटी-छोटी शुरूआत स्वच्छता का बड़ा खाका तैयार करती है। उन्होनें कहा कि इस शुरूआत से न केवल पार्क और आस-पास का क्षेत्र साफ-सुथरा रहेगा बल्कि गड्ढा कम्पोस्टिंग से तैयार खाद का उपयोग पार्क के पौधों में किया जा सकेगा। इससे पूर्व मौहल्ला समिति के अध्यक्ष इन्द्र पाल सिंह, लोकेश सैनी, विजय धीमान, डा0 यादव, सफाई निरीक्षक नीरज कर्णवाल आदि ने अपर नगरायुक्त का बुके भेंटकर अभिनन्दन किया। पार्क के निकट गन्दगी फैलाने वाले एक डेयरी संचालक का चालान भी किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here