सरकारी ब्लड बैंक को जल्द मिल सकती है प्लेटलेट्स सेप्रेटर मशीन

0
131

 

अवधनामा संवाददाता

मेरठ सीसीएस यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ.संगीता ने मशीन दान देने की जतायी इच्छा

सहारनपुर। प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सम्मुख आज फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने मांग करते हुए कहा कि रोगियों की सुविधाओं के लिए जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स सेप्रेटर मशीन उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि प्लेटलेट्स के रोगियो को निजी चिकित्सालयांे में न जाना पड़े।
आज सर्किट हाउस में प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल महिला बाल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ले रही थी। इस दौरान एफबीडी के प्रतिनिधि के रूप मंे अध्यक्ष पंकज पांचाल ने बैठक मंे भाग लिया और उन्होंने रक्तदान भ्रांति, प्लेटलेट डोनेशन, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के विषय मे विस्तार से राज्यपाल को अवगत कराते हुए जनपद में रक्तदान और प्लेटलेट डोनेशन के लिए संस्था द्वारा शुरू रक्तदान मुहिम के बारे में चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि सहारनपुर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स सेपरेटर की मशीन उपलब्ध नही है, जिससे कारण गरीब व निर्धन मरीजों को परेशानी का सामना करने के साथ साथ निजी ब्लड बैंक में एक यूनिट के लिए रूपये 11000 फीस के रूप में भुगतान करना होता है और इस दौर में साधारण व्यक्ति सिंगल डोनर प्लेटलेट्स का खर्चा उठाने में असमर्थ है तो राज्यपाल ने सभी से आग्रह किया कि कोई दानवीर इस मशीन को जिला चिकित्सालय को दान कर सकता है, तो मेरठ सीसीएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.संगीता शुक्ला द्वारा प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन सहारनपुर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक को दान करने की इच्छा जताई गयी। बैठक में मौजूद सभी संस्थाओ के पदाधिकारियांे ने इस फैसले का खुशी से स्वागत किया।
संस्थापक इंजी.तरुण प्रकाश भोला ने बताया कि राज्यपाल द्वारा बताई गई विभिन्न योजनाओं, चिकित्सा शिविरों के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए समय-समय पर सहारनपुर जनपद में चिकित्सा जांच शिविर, बैठक, गोष्ठी,जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जिलाधिकारी, नगरायुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि के समक्ष संस्था द्वारा थैलासीमिया, कैंसर, डेंगू आदि बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए प्लेटलेट व रक्तदान क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here