भारत और पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने
नई दिल्ली। मेंस एशिया कप हाकी के कार्यक्रम का एलान कर दिया गया है। 23 मई से जकार्ता, इंडोनेशिया में शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ही जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा क्योंकि ओपनिंग मैच में ही भारत का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होगा। एशिया कप का ये 11वां एडिशन होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा। आठ टीमों के बीच एशिया कप चैंपियन बनने की इस जंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
दो पुल में बंटी है 8 टीमें
8 टीमों को दो पुल में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान की टीम को पुल ए में जगह मिली है। इस पुल में इन दो टीमों के अलावा जापान और होस्ट नेशन इंडोनेशिया की टीम है। दूसरे पुल की बात करें तो इसमें बांग्लादेश, मलेशिया, ओमान और दक्षिण कोरिया की टीम को जगह दी गई है।
एशिया कप में भारत का प्रदर्शन
भारत की बात करें तो टीम की नजर चौथे एशिया कप टाइटल जीतने पर होगी। 2017 में टीम ने बिना एक भी मैच गंवाए अपना तीसरा एशिया कप खिताब जीता था। उस वक्त भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और जापान के साथ पुल ए में था। भारत ने ये कप 2003, 2007 और 2017 में जीता है। पाकिस्तान की बात करें तो उसने 1982, 1985 और 1989 में ये कप अपने नाम किया था।
सबसे ज्यादा बार इस टीम ने जीता है कप
सबसे ज्यादा बार ये कप दक्षिण कोरिया ने जीता है। उन्होंने 1994, 1999, 2009 और 2013 में इस कप को जीता है। भारत यदि इस बार कप जीतने में कामयाब रहता है तो वे इस टीम की बराबरी कर लेंगे। टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का हौंसला बुलंद है।