अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर मंे एमएसीटी कोर्ट को पुनः स्थापित किए जाने पर अधिवक्ता एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने इस फैसले को अधिवक्ता के लिए जीत बताते हुए बार संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पुंडीर व महासचिव नितिन कुमार शर्मा का सम्मान किया।
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की कार्यकारणी कक्ष में दीवानी न्यायालय परिसर मंे एमएसीटी कोर्ट को पुनः स्थापित किए जाने पर अध्यक्ष अशोक कुमार पुण्डीर एडवोकेट व महासचिव नितिन कुमार शर्मा एडवोकेट का स्वागत कर शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। एडवोकेट सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह, एडवोकेट सतीश बंसल व एडवोकेट शहजाद अंसारी ने कहा कि सिविल कोर्ट परिसर में एमएसीटीकोर्ट लाने के लिए अध्यक्ष अशोक कुमार पुंडीर व समस्त कार्यकारणी हर समय प्रयास करते आ रहे थे कि एमएसीटी कोर्ट जल्द से जल्द सिविल कोर्ट परिसर में आये। उनके साथ अधिवक्ता कदम से कदम मिला कर चले। अशोक कुमार पुण्डीर एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओ के लिए आज खुशी का दिन है। अधिवक्ताओ के हितों के सदैव तत्पर हूं और अधिवक्ताओ के होने वाली परेशानियों को दूर करने का काम किया जाएगा। एमएसीटी कोर्ट सिविल कोर्ट परिसर में आने से सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओ की जीत है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। नितिन कुमार शर्मा महासचिव एडवोकेट ने कहा कि एम.ए.सी.टी.कोर्ट से जुड़े अधिवक्ताओ को अब अपने वादकारियों के मुकदमो की पैरवी करने में आसानी होगी। स्वागत करने वालो में जगपाल सिंह सैनी, अमित सैनी, अजय कुमार, अखिलेश सहगल, महेश बतरा, आंनद गुप्ता, सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रदीप त्यागी, अखिलेश तोमर, अमित कुमार सैनी, ब्रिजेश कपिल, जमाल साबरी, राजकुमार चौधरी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।