जेम पोर्टल से खरीद में एनसीएल ने हांसिल की रिकॉर्ड ऊंचाई

0
78

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली | भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) में जेम पोर्टल से आवश्यक उत्पाद व सेवाओं की खरीद में साल दर साल उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है | कंपनी के इस प्रयास से उचित मूल्य में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद व सेवाएँ मिलने के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की खरीद में पारदर्शिता बढ़ रही है और साथ ही देश के दूरस्थ स्थानों में स्थित छोटे व लघु उद्योगों को व्यापार के समान अवसर उपलब्ध हो रहे हैं |
वर्ष 2021- 22 में कंपनी ने भारत सरकार के ई-मार्केटप्लेस जेम पोर्टल से ₹ 434.97 करोड़ के उत्पाद व सेवाओं की खरीद की है जो वर्ष 2020-21 की तुलना में रिकॉर्ड 225 प्रतिशत अधिक है | कंपनी ने वर्ष 2021-22 में लगभग 90 प्रतिशत की वार्षिक बढ़त के साथ कुल 5489 ऑर्डर देकर नया रिकॉर्ड बनाया है ।
सरकारी खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2016 में गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस जेम पोर्टल की शुरुआत की गयी थी | यहाँ पर विभिन्न वस्तुओं व सेवाओं की अलग-अलग श्रेणियों में अनेक उत्पाद उपलब्ध हैं जिनको ऑनलाइन खोज कर उनकी तुलना की जा सकती है और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद का चयन किया जा सकता है |
एनसीएल प्रबंधन के सतत प्रयासों के चलते कंपनी ने जेम पोर्टल पर स्लोप स्टेबिलिटी राडार सिस्टम, बियरिंग,अड्वान्स लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, सीटी स्कैन, एमआरआई, टेरस्ट्रियल लेजर स्कैनर जैसे उत्पादों को लिस्ट करवाया है और साथ ही खरीद भी रही है | यही नहीं, वर्तमान में कंपनी विभिन्न सेवाओं जैसे प्रिंटिंग, साफ सफाई व रखरखाव संबंधी निविदा, गाड़ी की हायरिंग, एंबुलेंस की खरीद , कैंटीन रखरखाव जैसी अनेक सेवाओं के लिए जेम पोर्टल का उपयोग कर रही है |
गौरतलब है कि वर्ष 2020-21 जेम प्राधिकरण ने ऑर्डरवैल्यू, ऑर्डर वॉल्यूम, विकृत उत्पादों की संख्या, समय पर भुगतान तथा ओवरऑल रैंकिंग इत्यादि मानकों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एनसीएल को सभी सीपीएसई में ओवरआल रैंकिंग में प्रथम स्थान एवं समय से भुगतान के लिए प्रथम स्थान के साथ प्लेटिनम पुरस्कार से नवाजा था |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here