अवधनामा संवाददाता
रजिस्ट्री कार्यालय बंद करवाकर किया जबरदस्त प्रदर्शन
सहारनपुर। न्याय शुल्क में दस गुना वृद्धि किए जाने के विरोध में आज हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और इस वृद्धि को वापिस लिए जाने की मांग का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
आज केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर दी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एवं सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट बार संघ में बैठक की और वृद्धि के प्रति अपना विरोध जताया। जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह एडवोकेट एवं सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पुण्डीर एडवोकेट ने कहा कि हाई कोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश रेन्ट कंट्रोल एक्ट अधिनियम संख्या 13 सन 1972 में संशोधन कर क्षेत्राधिकार परिवर्तन करने के विरोध में एवं न्यायालय में प्रयोग किए जाने वाले न्याय शुल्क में वृद्धि के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहे और रजिस्ट्री कार्यालय प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पूर्ण रुप से बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें रेंट कंट्रोल एक्ट अधिनियम संख्या 13 सन 1972 में संशोधन का क्षेत्राधिकार परिवर्तन करने के विरोध में दिया गया और जनपद न्यायाधीश के माध्यम से मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद को एक ज्ञापन दिया, जिसमें न्यायालय में प्रयोग किए जाने वाले शुल्क में 10 से 100 गुना तक वृद्धि करने के विरोध में संबंध में दिया गया। धरना प्रदर्शन में दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सदस्य ऋषिपाल सिंह, विजय कुमार, राजेश कुमार सैनी, मान सिंह, रोहिल नजर, धनवीर सिंह, श्रवण कुमार, कु.असमित कौर, राजकुमार सैनी, सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन चौ.रणधीर सिंह, राधेश्याम पुण्डीर, सिद्धार्थ शंकर त्यागी, शाह आलम, इंद्रपाल, जमाल साबरी, वरुण सिंघल, कु.सदफ़, श्रीमती निशा शर्मा, आमिर खान, राव मुनासिर, मौ.जुबैर, शेख परवेज, आदि काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।