हिफजुर्हमान अवधनामा जिला संवाददाता
मौदहा हमीरपुर।आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की तैयारियों की पोल खुल गई जिसके चलते आग बुझाने के समय बार बार फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म होने के कारण पास ही लगे समर सेबल से पानी भरने जाना पडा, हालांकि आग से कुछ नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन व्यापारियों में आग बढने के कारण कुछ समय के लिए दहशत का माहौल जरूर बन गया था।
सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे कस्बे की सब्जी मंडी यानि स्थानीय गल्ला मण्डी के आखिरी छोर पर झाडियों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।हालांकि सब्जी के थोक और बड़े व्यापारियों द्वारा जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू ही किया था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म हो जाने के कारण आग बुझाने के काम में ब्रेक लग गई।
जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी गल्ला मण्डी में लगे समरसेबल से पानी भर कर लौटी तबतक आग ने कई बीघे जमीन के रक्बे को अपनी चपेट में ले लिया था और सडक किनारे खडा ट्रक आग की चपेट में आने के करीब था तो व्यापारियों और लोकल पुलिस के जवानों ने किसी तरह से आग पहुंचने के मार्ग को रोककर ट्रक को आग की चपेट में आने से बचा लिया।
दोबारा पानी लेकर आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने एक बार फिर आपरेशन चलाकर सडक किनारे की आग तो बुझा दी लेकिन दोबारा पानी खत्म हो जाने के कारण अंदर के हिस्से में आग उसी प्रकार जल रही थी।सबसे बड़ी बात यह है कि बडे रक्बे मे विलायती बबूल के बडे बडे झाड होने के कारण अंदर जाना मुश्किल हो रहा है जिसके चलते आग बुझाने में खासी परेशानी हो रही है और आग लगातार फैलती जा रही है।
सब्जी मंडी के थोक व्यापारी इकराम राईन ने बताया कि किसी ट्रक चालक ने शौच के लिए जाने के समय बीडी या सिगरेट पीकर फेंक दी है जिससे आग लग गई है फिलहाल अभी तक किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।जबकि समाज सेवी राजकुमार ने बताया कि हमने आग की खबर की खबर फायर ब्रिगेड को दी थी और समय पर फायर ब्रिगेड आ गई थी लेकिन बार बार गाडी का पानी खत्म होने के कारण आग बुझाने में समस्या पैदा हो रही है।
Also read