अवधनामा संवाददाता
150 बार रक्तदान कर चुके सहारनपुर के संत कमलकिशोर बने प्रेरणास्रोत
सहारनपुर। सिद्ध योगमठ अखाड़े के महामंडलेश्वर परमतत्ववेता संत कमलकिशोर को मध्य प्रदेश के बिछुआ छिंदवाड़ा में अलोणीमहाराज सेवा संस्थानद्वारा आयोजित दो दिवसीय संत समागम कार्यक्रम में धर्म, ज्योतिष, वास्तु एवं समाज सेवा के क्षेत्र में निष्ठा एवं समर्पण के साथ अभिनव योगदान देने पर ‘सेवा सुयश अलंकरण’ से सम्मानित किया।
सिद्ध योगमठ अखाड़े के आचार्य मंडलेश्वर और विश्व हिंदू महासंघ भारतके राष्ट्रीय महासचिव बालयोगी श्री श्री 1008 अलखनाथ औघड़ महाराजने महामंडलेश्वर संत कमलकिशोर की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में 150 बार रक्त दान कर चुके संत कमलकिशोर समाज के प्रेरणा स्रोत हैं।
प्राचीन श्री गणेश सिद्ध पीठ बिछुआ के महंत महामंडलेश्वर डॉ वैभव अलोणी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि संत कमलकिशोर की निष्ठा और समर्पण की भावना से की जा रही सेवाओं को दृष्टि में रखते हुए ‘सेवा सुयश अलंकरण’ से सम्मानित करते हुए वे गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के पिछड़े आदिवासी छिंदवाड़ा क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन जनजागृति अभियान चला कर किया जाएगा,जिससे किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त के अभाव में न हो।
इस अवसर पर दतिया से पधारे महामंडलेश्वर विपुल समाधि नाथ महाराज, महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य डॉ सुरेंद्र शर्मा महाराज, महामंडलेश्वर जोगेन्द्रनाथ महाराज, पुष्कर से पधारे प्रसिद्ध भागवत आचार्य अनन्त किशोर शरण महाराज, वारकरी संप्रदाय के अभंगगायक सुरेंद्र महाराज, चौरई के विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पंडित पूनम मिश्रा की मौजूदगी में संरक्षक पंडित सतीश मिश्रा, महंत महामंडलेश्वर डॉ.वैभव अलोणी और महन्त डॉ.विशाल अलोणी ने पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्रम, समृति-चिन्ह, सम्मान-पत्र प्रदान किया।