डीएम ने ग्राम सचिवों के संग किया सीधा संवादए भरा जोश

0
180

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी . कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी ग्राम सचिवों संग सीधा संवाद करके जोश भरा। उन्होंने ’स्वच्छ लखीमपुर खीरी.सुंदर लखीमपुर खीरी’ अभियान की आवश्यकता व प्रासंगिकता समझाइ। सभी सेक्रेटरी आवंटित गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने में पूरी तन्मयता से जुट जाएंए इसमें सभी ग्रामवासियों का भी अपेक्षित सहयोग लें। पूरे जनपद में एक सकारात्मक माहौल का सृजन करें। गांव की सर्वांगीण विकास के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करें। ग्रामीणों की सभी मूलभूत सुविधाओं को गांव में उपलब्ध कराएं। शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के कन्वर्जन से विकास की गंगा बहाए। अधिक्रमित तालाब व चकमार्गों को खाली कराकर उसका सुंदरीकृत कराएं उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सचिव अपने काम से अपनी पहचान बनाए। ग्राम सचिव गांव में खुली बैठक कराकर अपात्रों के नाम राशन कार्ड सूची से हटवाएए वही कोई भी पात्र योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहने पाए। गांव पंचायत की धुरी है ग्राम सचिव। यदि ग्राम सचिव चाहे तो गांव में विकास की गंगा बहेगी। यदि किसी भी ग्राम में शौचालय की पात्रता रखता है तो उसे शौचालय का लाभ अवश्य दिलाए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गांव के विकास की जिम्मेदारी ग्राम सचिव के कंधों पर हैए जिसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें। फील्ड में सरकार की सभी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। खीरी में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्राम चौपाल का आयोजन में आमजन का बेहतर रिस्पॉस मिल रहाए जिसमें आपका सहयोग सराहनीय है। 21 अप्रैल को जिले की 153 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपालों का सफल आयोजन कराकर जिम्मेदारी की भूमिका निभाए। डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने कहा कि बैठक में जो भी डीएम व सीडीओ सर के निर्देश प्राप्त हुए उसका वह पूरी टीम के जरिए पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here