कम्पनी बाग की अव्यवस्थाओं की शिकायतों पर विधायक गुम्बर ने किया निरीक्षण

0
63

अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने के दिये निद्रेश

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान स्थल (कंपनी बाग) के बारे में लगातार मिल रही अव्यवस्थाओं की शिकायत को लेकर आज औचक निरीक्षण किया गया।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उद्यान में भ्रमण कर वहा की अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को तीन दिन में सुधार करने की चेतावनी दी और कहा कि उद्यान स्थल में फैली गंदगी एवं घूमने के ट्रैक के आसपास पड़ी हुई बेकार सामग्री को तत्काल हटाया जाए। उंन्होने वहां शौचालय की खराब स्थिति को लेकर भी अधिकारियों को फटकार लगाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यान में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार होना चाहिए।
विधायक राजीव गुम्बर ने उद्यान स्थल में नवनिर्मित महिला हॉस्टल को अभी तक प्रारंभ ना किए जाने को लेकर भी नाराजगी जताई और मौके से ही फोन द्वारा इस विषय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अवगत कराया। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि इस उद्यान में महानगर के नागरिक और वरिष्ठजन सुबह घूमने के लिए आते हैं इसलिए यहां सुविधाओ में किसी भी प्रकार की कमी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। सुबह और शाम घूमने आने वालों के लिए सभी समुचित प्रबंध होने चाहिए और साथ ही उद्यान का वातावरण स्वच्छ होना चाहिए। उंन्होने कहा कि वह नियमित रूप से उद्यान का निरीक्षण करते रहेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होने देंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमपाल कटारिया, पार्षद संजय गर्ग, भूतेश्वर मण्डल अध्यक्ष मयंक गर्ग, अजय बांगा, विजय माहेश्वरी, गोपाल, मानवेन्द्र और अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here