अवधनामा संवाददाता
दलितों पिछड़ों शोषितों वंचितों व मजलूमों के मसीहा थे बाबा साहब
कुशीनगर। भारतीय संविधान के शिल्पकार व दलितोंए शोषितोंए वंचितों व मजलूमों के मसीहाए भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबडेकर की 131वीं जयंती गुरुवार को जिले भर में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों संस्थानों एवं राजनैतिक दलों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।
संविधान की आत्मा है बाबा साहब अम्बेडकर.विनय जायसवाल
कुशीनगर। भारतीय संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष भारत रत्न भीम राव अम्बेडकर की जन्म जयंती पर गुरुवार नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने नगर के कठकुइयाँ मोड़ तिराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके पूर्व नपा कर्मचारियों ने हर दिन की भांति बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा की साफ.सफाई और धुलाई किया।
नपाध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकारए उत्कृष्ट विधिवेत्ताए अशक्तए शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर रहे बाबा साहब भारतीय संविधान की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद पडरौना विगत चार वर्षों से लगातार नगर में मौजूद सभी राष्ट्रपुरुषों व महापुरुषों की प्रतिमाओं की प्रतिदिन साफ.सफाई व धुलाई कर माल्यार्पण किया जाता रहा है। बाबा साहब के संविधान को समय समय पर वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवालए कर निरीक्षक रवि प्रताप सिंहए अरुण सिंहए विनय मद्धेशियाए भगत यादवए मानस मिश्रए अनूप गोंडए धनन्जय सिंह रियाजुद्दीन अरुण सिंह अनिल कुमार विपिन जायसवाल अभय मारोदिया संतोष चौरसिया दीनदयाल मद्धेशिया राहुल गुप्ता संजय सिंघल आशुतोष कुमार के अलावा नगरपालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
थाने में डीआईजी व एसपी ने बाबा साहब को याद किया
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कुशीनगर जिले के सभी थानों में मनाई गई जहां पर आयोजित गोष्टी में थाना क्षेत्र में विगत पांच वर्षों के अन्तर्गत घटित एससीध्एसटी अधिनियम से संबंधित मुकदमों के पीड़ित पक्ष व वादीगण के साथ.साथ क्षेत्र के सम्मानित एससी ध्एसटी के जिला पंचायत सदस्यए बीडीसी सदस्यए ब्लाक प्रमुखए ग्राम प्रधानए वकीलए पत्रकारए डाक्टर्स एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता आदि तथा अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तिध्संस्थान जो एससीध्एसटी वेलफेयर के लिए कार्य कर रहे हैं लोगों को भी बुलाया गया। कसया में पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर पडरौना में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिंद्र पटेल ने हिस्सा लिया। कसया में आयोजित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा सर्वप्रथम डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद उपस्थित सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। कोतवाली पडरौना में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती पर पहुंचकर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं उपस्थित सभी लोगों की समस्याओं को सुना व उनके द्वारा पूर्व में पंजीकृत कराये गये मुकदमों का शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
नयी दिशा पर्यावरण संस्थान ने बच्चों में वितरित किया स्टेशनरी
कुशीनगर। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर गुरुवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंण्9ए बाबा साहब देवरस नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नरकटिया खुर्द में ष्भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्मृति समारोहष् का आयोजन किया गया एवं बच्चों को अम्बेडकर जी के जीवन के विविध पहलुओं से अवगत कराते हुए कॉपीए कलमए रबरए पेंसिलए कटर इत्यादि भेंट कर उन्हें डॉ आंबेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ0 अमृतांशु शुक्ल ने अम्बेडकर के जीवन संघर्षों से बच्चों को अवगत कराया और छुआ छूत मुक्त वातावरण के निर्माण पर बल दिया। डॉ0 गौरव तिवारी ने अम्बेडकर के जीवन के बारे में बताते हुए बच्चों से मन लगाकर पढ़ने को कहा। आनंद मालवीय ने अम्बेडकर जी द्वारा किये गए आर्थिक सुधारों पर बात रखी तो राजेश शुक्ल ने भारत के संविधान निर्माण में अम्बेडकर की भूमिका पर प्रकाश डाला।