डॉ आम्बेडर की जन्म जयंती पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम

0
1461

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ भीमराव आम्बेडर जी की 132 वीं जन्म जयंती पर सिधौली क्षेत्र के ऊँचाखेरा अजयी ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग की अपील की।क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन समाज के प्रत्येक वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने में समर्पित रहा।जिलाध्यक्ष भाजपा अचिन मेहरोत्रा ने बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का प्रण लेने का अनुरोध किया। वहीं एलिया के गांव शेरपुर में भी जयंती का आयोजन किया गया।जहा समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने की। सिधौली में हुए कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी  कार्यक्रम संयोजक रहे। उन्होने कहा कि हम सब बाबा साहब के सच्चे अनुयायी तभी माने जाएंगे जब उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन मे उतारने का काम करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि जिलामहामंत्री विश्राम सागर राठौर,युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन मिश्रा, जिलामंत्री सुधीर सिंह,पूरनमल,राजा कसमंडा दिनकर प्रताप सिंह सहित वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला,संचालन मण्डल अध्यक्ष सिधौली राकेश पांडेय ने आभार प्रदर्शन मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरी ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here