अवधनामा संवाददाता
आज़मगढ़। जनपद केे एन.सी.आई.एस.एम.एवम् आयूष मंत्रालय के निर्देश के क्रम मे शिवालिक आयुर्वेद मेडिकल कालेज एवम् हास्पिटल, विजरवाँ,बनकट आजमगढ़ मे बी.ए.एम.एस सत्र 2021-22 के छात्र एवम् छात्राओं का ट्रान्जिसनल कारिकुलम के अन्तर्गत शिष्योपनयन संस्कार का आयोजन किया गया । जिसका प्रारभ प्रातः 9 बजे भगवान धन्वंतरि जी के प्रतिमा के समक्ष हवन पुजन किया गया तत्पश्चात शिवालय सेवा ट्रस्टी, शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवम् हास्पिटल के चेयरमैन डा.अशोक कुमार सिंह ,ट्रस्टी श्रीमती बीना सिंह ,अस्सिटेंट प्रोफेसर डा नीरज सिंह द्वारा नवागंत छात्र व छात्राओं का आयुर्वेद के चिकित्सा के बारे मार्ग दर्शन किया गया । छात्रों एवम् उनके अभिभावकों द्वारा आयुर्वेद के प्रति विचार को लिया गया एवम् संस्थान से सम्बंधित उनके सारे प्रश्नो का क्रमवार उचित मार्ग दर्शन संस्थान के चेयरमैन डा अशोक कुमार सिंह द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा कुलपति महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय ने नवागंत छात्र व छात्राओ को चरक शपत दिलाई। इसी क्रम मुख्य अतिथि ने हमारे महाविद्यालय की छात्रा निक्की सोनी जो पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे आयुर्वेद विषय मे सर्वाेच्य अंक प्राप्त की है उसको रु 25000 चेक कुलपति महोदय द्वारा प्रदान किया एवम् छात्र व छात्रों को श्रेष्ठ चिकित्सक बनने और उनके उज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित शिवालिक सेवा ट्रस्ट की ट्रस्टी श्रीमती बीना सिह,डा नीरज सिंह,प्राचार्य
वाचस्पति नाथ त्रिपाठी सचिव डा रामजी सिंह जी श्री दिनेश चौबे जी,प्रो.अनिल कुमार सिंह, डा.वेद प्रकाश सिंह,डा योगिता जैन,डा.विशालाक्क्षी मित्रा,डा एमन अखलाख अन्सारी, डा.विनोद कश्यप, डा.सन्तोष कमार मौर्य, डा.चन्दन गुप्ता, डा.चन्द्र मौली,डा विभूति मिश्रा,डा अजमल अन्सारी,डा रूद्रमणि दीपक, डा दिनेश राय,डा.ए.के.राय आदि कालेज कर्मचारी उपस्थित थे।