सांसद ने छात्राओं को टीकाकरण के लिए किया जागरूक

0
114

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

सुमेरपुर हमीरपुर।  पूर्वी मंडल सुमेरपुर में कोविड जागरूकता अभियान के तहत के पी बालिका इंटर कालेज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सासद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल व विधायक डॉ मनोज प्रजापति तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष वी के गुप्ता मौजूद रहे ।
 मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि जीवन बहुत अमूल्य है इसकी सुरक्षा अपने ही हांथ में है, इसके प्रति हमे तनिक भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए, हमे कोविड़ वैक्सीन की प्रत्येक डोज को समय से लगवा लेनी चाहिए, सदर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार आमजनमानस की सेहत का भरपूर ध्यान दे रही है, मुफ्त टीकाजरण का कार्यक्रम सभी जगह चल रहा है तो छात्र छात्राओं को भी इसका लाभ हासिल करना चाहिए, कार्यक्रम का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, मोहित साहू द्वारा किया गया। केपी इंटर कॉलेज की समस्त बालिकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को चलाया गया जिसमे जिलामहामंत्री रोहित शिवहरे , महामंत्री श्याम धुरिया, शरद चंदेल, रामचन्द्र शर्मा ,राजेश सहारा,स्वामी प्रताप,आदित्य अवस्थी,अशोक सिंह,रवि गुप्ता,पवन सिंह,जितेंद्र कछवाह,प्रीतम सिंह,राजकुमार अवस्थी,चंद्रशेखर कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपाथित रहे, कालेज के प्रबंधक राजेश शिवहरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here