अवधनामा संवाददाता
कर-करेत्तर राजस्व वसूली की प्रगति में लाये तेजी, शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी
कर-करेत्तर राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन, आर0आई0 को प्रतिकूल प्रविष्टि व सब रजिस्टार से स्पष्टीकरण के दिये निर्देश
सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में राजस्व वसूली/कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पी0एस0 राय ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन, धर्मवीर यादव आर0आई0 से राजस्व वसूली व अवैध तरीके से संचालित हो रहे वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली, अवैध वाहनों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन व आर0आई0 से प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही स्पष्टीकरण नोटिस देने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन करते हुए ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय पर छापेमारी की कार्यवाही की जाये, यदि कार्यालय स्टाफ के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति कार्यालय में अनावश्यक रूप से मिलता है, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली की प्रगति के सम्बन्ध में नीरज कुमार पाण्डेय,सब रजिस्टार से जानकारी ली, तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि उनके द्वारा भी राजस्व वसूली में शिथिलता बरती जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने सब रजिस्टार से भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा की गयी छापेमारी, जुर्माना,वसूली, अवैध शराब के बिक्रय पर रोक आदि बिन्दुओं की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध शराब बिक्री, छापेमारी आदि के कार्यों में तेजी लाये अन्यथा शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा न करने वाले अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। वसूली के लक्ष्य की पूर्ति करना राजस्व विभाग के साथ ही अन्य सहयोगी विभागों का परम दायित्व है, लिहाजा नगर क्षेत्रों में वसूली में रूचि न लेने वाले अधिशासी अधिकारी चोपन, ओबरा, रेनुकूट की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है कि भूमि से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपनी तहसील क्षेत्रों में भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों को चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सुनिश्चित करें व तहसील क्षेत्र में तालाब की भूमि, ग्राम समाज की भूमि, सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से किये गये कब्जों से जमीनों को मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री भानु प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारीगण, हसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
Also read