पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटे गए आभूषण एवं नकदी भी बरामद

0
142

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर -अयोध्या। एसएसपी शैलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की पकड़ धड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की वारदात में शामिल 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटे गए जेवरात एवं नकदी भी बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाने में एक लूट का एक मुकदमा पूर्व में धारा 395 एवं 412 आईपीसी से संबंधित दर्ज हुआ था। घटना में शामिल अपराधियों की पकड़ धन के लिए क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बारुन चौकी प्रभारी अमित कुमार एवं आधा दर्जन सिपाहियों की टीम गठित कर दी थी। पुलिस टीम घटना में शामिल शातिर लुटेरों की तलाश में जुटी थी। घटना में शामिल पांचो लोगो रजनीश पांडे पुत्र प्रेम नारायण पांडे निवासी ग्राम भगवानपुर थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर, इंद्र नाथ यादव उर्फ साधु यादव पुत्र गिरधारी लाल यादव
 निवासी ग्राम लाला का पुरवा बरौली थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर, वाटिका यादव पुत्र रामनेवाज ग्राम लाला का पुरवा बरौली, कन्हैया लाल सोनी पुत्र नन्हे लाल सोनी निवासी ग्राम हरौरा बाजार थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर एवं देवनाथ यादव पुत्र सोमनाथ यादव निवासी ग्राम जाफर पुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या को पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम रसूलपुर के पास स्थित नवनिर्मित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए उपरोक्त पांचों लुटेरों के कब्जे से आभूषण 12 ग्राम की चेन, 5 ग्राम वजनी अंगूठी एवं 5 ग्राम वजनी बाला तथा 1 जोड़ी 40 ग्राम वजन का पायल और 47 सौ रुपए नकद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए पांचों शातिर लुटेरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार के अलावा कोतवाली नगर में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सरोज, तथा इनायत नगर थाने के सिपाही विश्व दीपक, साकेत कुमार, अच्युतानंद यादव, अविनाश कुशवाहा एवं हिमांक पांडे शामिल रहे। सीओ मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों शातिर अपराधियों का काफी लंबा चौड़ा इतिहास है उनके विरुद्ध सुल्तानपुर एवं अयोध्या जनपदों के कई थानों में लूट एवं डकैती सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here