एनसीएल के केंद्रीय कर्मशाला चिकित्सालय ने आयोजित किया रक्तदान शिविर 

0
165

 

अवधनामा संवाददाता

नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के केंद्रीय कर्मशाला(सीडबल्यूएस), जयंत स्थित  चिकित्सालय में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। 
सोनभद्र/सिंगरौली इस रक्तदान शिविर का उदघाटन केंद्रीय कर्मशाला, जयंत के महा प्रबंधक  संजय कुमार ने किया और ब्लड डोनेट करने वाले कर्मियों का उत्साहवर्धन किया | इस अवसर पर  कुमार ने कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा दान है जिससे किसी इंसान को नया जीवन मिलता है |
इस कैंप के आयोजन में उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सीडबल्यूएस जयंत डॉ बी. पंडित एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा । इस दौरान नेहरू शताब्दी चिकित्सालय(एनएससी), जयंत के पैथोलॉजी विभाग के डॉ डी.जे.बोरा ने अपनी टीम के साथ मिलकर शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
शिविर के दौरान कुल 14 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें एनसीएल कर्मियों के अलावा दो महिलाएं व एक बीस वर्षीय युवक भी शामिल रहे | इस दौरान लगभग सभी ग्रुप का रक्त प्राप्त हुआ | कंपनी के इस प्रयास से रक्त अल्पता से  ग्रसित मरीजों को आवश्यकतानुसार मदद पहुंचाई जा सकेगी |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here