अवधनामा संवाददाता
बिजली का बिल हाफ,छुट्टा जानवरों से निजात- निर्मल खत्री ‘
अयोध्या (Ayodhya)। कांग्रेस पार्टी के “जय भारत महासम्पर्क अभियान “के तहत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने जनपद के न्याय पंचायत मीरपुर कांटा के ग्राम सुरवारी,न्याय पंचायत व ग्राम रानीमऊ में जनसम्पर्क,सभा कर गांवों में कोटेदार,आंगनबाड़ी, सफाईकर्मी, आशाबहु,रसोईया को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ निर्मल खत्री खत्री ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का वादा है की 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ़,बिजली का बिल हाफ़,छुट्टा जानवरों से निज़ात दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा प्रदेश की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है महंगाई अपने चरम पर है युवा बेरोजगार हैं महिलाओं बहू बेटियों के साथ दरिंदगी और हैवानियत की आए दिन होती घटना मन विचलित कर देती है पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य तो आसमान छू रहे है परंतु केंद्र और प्रदेश की सरकारें आंखें बंद कर अपनी झूठी प्रशंसा करने में व्यस्त हैं इस सब का जवाब आप लोगों को ही 2022 के विधानसभा चुनाव में देना होगा। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया उपरोक्त अभियान अंतर्गत आज अंतिम दिन कांग्रेसजनों ने जनपद की न्याय पंचायतों में उपस्थित जनों को संविधान की शपथ दिलाई,प्रभात फेरी निकाला,श्रमदान किया, युवाओं से संवाद कर उनको आजादी की पूर्व से कांग्रेस पार्टी द्वारा किए संघर्षों व कांग्रेस कार्यकाल में किए गए अनेकानेक कार्यों से अवगत कराया,मेरा गांव मेरा देश पर चौपाल लगाकर लोगों से संवाद किया एवं शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव होकर जनता से रूबरू हुए। आज न्याय पंचायतों व वार्डो में आयोजित हुए जय भारत महासम्पर्क अभियान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला, सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया ।
Also read