अवधनामा संवाददाता
चोरी की बाईक, अवैध अस्लाह व चोरी करने के उपकरण बरामद
सहारनपुर (saharanpur)। कोतवाली देहात पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की बाईक, अवैध हथियार, नाजायज चाकू व चोरी करने के उपकरण सहित नगदी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.एस चन्नपा के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगरद्धितीय के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया नेतृत्व में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अभियुक्त नीरज उर्फ सन्जू पुत्र राजेन्द्र जोशी निवासी न्यू शारदा विहार कलोनी थाना सदर बाजार सहारनपुर, मनीष उर्फ डब्बू पुत्र राजू उम्र 22 वर्ष निवासीकोरी माजरा पीर वाली गली थाना सदर बाजर सहारनपुर,अजय पुत्र विनोद उम्र 19 वर्ष निवासी कोरी माजरा थाना सदर सहारनपुर,मोन्टी कश्यप पुत्र सन्दीप उर्फ योगी निवासी कोरी माजरा थाना सदर बाजार सहारनपुर,वासु पुत्र सतीश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी नाला वाली गली,शारदा नगर शिव मन्दिर के सामने थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर व असगर अली पुत्र अब्दुल अशीद उम्र 50 वर्ष निवासी कुष्ठ आश्रम झुग्गी झौपड़ी थाना सदर बाजर जनपद सहारनपुर को आर्यन सिटी मल्हीपुर रोड में डकैती की योजना बनाते समय चोरी की बाईक, एक तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 4 अदद चाकू व पूर्व में चोरी के सामान ड्रील,ग्रेडर मशीन, वायर बण्डल व एक छोटा गैस सिलेन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराये गये। प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पूर्व मंे भी शहरी क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रो मे काफी चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुके है। यह लोग बन्द पडे घरो व आबादी से बाहर के घरो मे चोरी की घटना कोअंजाम देते है तथा तार चोरी की घटना भी पूर्व मे कारित की गयी। इनके द्धारा पूर्व मंे की गयी अन्य अपराधिक घटनाओ की जानकारी भी जुटायी जा रही है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे चौकी प्रभारी रामनगर मेहर सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार, रवि राठी, रवि राणा, पंकज कुमार, राहुल कुमार, ब्रजमोहन, दीपक कुमार शामिल रहे।