कच्चा मकान बारिश की वजह से हुआ जमींदोज, गृहस्थी का सामान मकान के नीचे दबा

0
78

The kutcha house collapsed due to rain, household goods buried under the house

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया /आजमगढ़ Atroliya Azamgarh)। आफत बनी बरसात, कच्चा मकान हुआ जमींदोज, बाल बाल बचे लोग। बता दें कि क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी जीवधन मौर्य का गांव में बना काफी पुराना मकान बारिश की वजह से जमींदोज हो गया। संजोग अच्छा रहा कि सभी लोग बाल-बाल बच गए। चार दिन पहले हुई बरसात में जीवधन मौर्या का कच्चा मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया तथा गृहस्थी का काफी सामान कच्चे मकान के नीचे दब गया जिससे भारी नुकसान हुआ ।परिवार के उमेश मौर्या ने बताया कि बारिश की वजह से चार दिन पहले मेरा कच्चा मकान गिर गया ।आवास के लिए हमने कई बार फॉर्म डाला था मेरा नाम भी लिस्ट में आया था परंतु पता नहीं क्यों मेरा नाम लिस्ट से ही काट दिया गया जिससे अभी तक आवास नहीं मिला। पूर्व ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की चूक की वजह से मेरा नाम लिस्ट से कट गया जिससे मुझे आवास नहीं नसीब हुआ और मेरी स्थिति भी ऐसी नहीं है कि मैं घर बनवा सकूं। ऐसे में  उम्मीद है कि शासन के लोग मदद करें जिससे मुझे आवास मिल सके और परिवार के साथ रह सकूं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आवास के नाम पर केवल धांधली हो रही है जो पात्र हैं उन्हें आवास से वंचित रखा जाता है वही जो अपात्र लोग हैं उन्हें आवास जैसी सुविधाएं शौक में आकर दे दी जाती हैं। ऐसे में गरीब परिवार तक आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिलता। जिससे गांव के गरीब तबके के लोग वंचित रह जाते हैं। जबकि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि हर गरीब परिवार को छत नसीब हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here