अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज (Prayagraj)। शुआट्स प्रसार निदेशालय द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 किसानों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शुआट्स के प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो एस बी लाल थे जिन्होंने झंडारोहण किया तदोपरांत सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि डॉ आर के मौर्या, उप निदेशक कृषि डॉ विनोद कुमार, उपनिदेशक हॉर्टिकल्चर डॉ पंकज शुक्ला, निदेशक शोध प्रोफेसर शैलेष मारकर, निदेशक प्रसार प्रोफेसर आरिफ ए ब्रॉडवे, केवीके विभागाध्यक्ष डॉ एस डी मैकार्टी आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस बी लाल ने प्रधानमंत्री द्वारा अमृत महोत्सव मनाए जाने को एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि किसान और वैज्ञानिक मिलकर किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना कर सकते हैं। उन्होंने किसान को गुरु बताते हुए कहा की टेक्नोलॉजी, डेटा, मशीनरी होने के बाद भी किसानों के जमीनी अनुभव साथ लेकर ही किसी योजना को कार्यान्वित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकगण, कुलपति प्रो. आर.बी. लाल के मार्गनिर्देशन में अथक प्रयासरत हैं जो किसानों के लिए कल्याणकारी नई नई प्रजातियां विकसित कर रहे हैं जिससे निश्चित ही किसानों की आय में लाभ होगा।
कार्यक्रम में किसानों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र के साथ विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उच्च ताप रोही अधिक उपज वाली कम पानी और खाद में पकने वाली प्रजाति का बीज शुआट्स डब्लू-10 को वितरित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डा शीन मोजेज के पर्यवेक्षण में वित्त पोषित परियोजना सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अंतर्गत किसान मान सिंह को लॉटरी सिस्टम द्वारा हस्त चलित पैडी थ्रेशर प्रदान किया गया।
डॉ आर के मौर्या ने किसानों को औद्याानिक फसलों आम आदि के पौधों को उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। डा. विनोद कुमार ने बाढ़ से पहुंचे नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने के बारे में बताया। डा. पंकज शुक्ला ने हार्टीकल्चर के डीबीटी पोर्टल की जानकारी देते हुए कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण कराकर किसान, कई योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।