अवैध सम्बन्ध बना शिक्षक की मौत का कारण

0
70

 

Illegal relationship became the reason for the death of the teacher

अवधनामा संवाददाता

प्रेमी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर रची थी साजिश
बैट से पिटाई कर किया अधमरा फिर नहर में फेंका
अयोध्या (Ayodhya)। तीन दिन पूर्व लापता शिक्षक का शव बरामद होने के बाद पुलिस घटना का खुलासा भी कर दिया। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन सभागार में शिक्षक के अपहरण व हत्या की घटना का खुलासा शुक्रवार को कर दिया। एसएसपी ने बताया कि शिक्षक पवन मौर्या पुत्र स्व. सीताराम मौर्या निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना रौनाही हाल पता गोदनहर का पुरवा थाना कैन्ट बीते 10 अगस्त की सुबह अपने आवास से बच्चों को पढ़ाने के लिये निकला था। शिक्षक के बहनोई ने इसकी गुमशुदगी थाना कैन्ट में दर्ज कराते हुए  उनका अपहरण कर हत्या की आशंका जताई थी। मृतक के बहनोई कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि मेरी बहन का राजेश मौर्य पुत्र जुग्गिलाल निवासी अम्बरपुर थाना रौनाही से सम्बन्ध है जिसकी जानकारी मेरे बहनोई को थी। जिसके चलते मेरे बहनोई अपने परिवार के साथ शहर स्थित आवास पर रह रहे थे। 10 अगस्त को बहनोई सहादतगंज स्थित आवास से अपनी स्कूटी लेकर बच्चों को पढ़ाने के लिए निकले थे और देर शाम तक वापस नहीं लौटे। पुलिस को उनकी स्कूटी व हेलमेट गद्दोपुर स्थित शारदा सहायक नहर के पास से बरामद हुई थी। जिसपर पुलिस ने शिक्षक की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को नहर में उतारा काफी खोज के बाद शिक्षक का शव शुक्रवार को थाना पु  स्थित उसी नहर में मिला। एसएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है। उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग में लिया गया बैट, अपहरण में युक्त स्कार्पियो व खून से लथपथ शिक्षक के कपड़े को भी बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षक का अपहरण कैन्ट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला से किया गया उसके बाद बैट से सिर पर कई प्रहार किया जिसके कारण शिक्षक अधमरा हो गया अभियुक्तों ने उसको नहर में ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने उक्त मामले में नामजद राजेश मौर्य, अखिलेश दुबे, शिवनाथ यादव उर्फ भुल्लूर, मनोज कुमार कोरी व सन्तोष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ सिटी पलाश बंसल, एसओ कैन्ट अरुण कुमार सिंह, एसएसआई ओम प्रकाश यादव, एसआई शिवानंद यादव, स्वतंत्र मौर्य, विवेक राय, हेडकंटेबल जितेंद्र बहादुर सरोज, आरक्षी ओम प्रकाश सिंह, विश्व दीपक तिवारी, उत्सव सिंह, विशाल सरोज, मोहित तेवतिया की भूमिका अहम रही। एसएसपी में घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा भी किया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here