कोरोना को हराना है,पेड़ पौधे लगाना है- इको मंथन 2021

0
136

लखनऊ: पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चार दिवसीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम इको मंथन 2021 का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। आम जन मानस में कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए वृक्षारोपण की अत्यंत आवश्यकता है। इसी क्रम में चार दिवसीय यह आयोजन प्रारम्भ किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन बीकेटी स्थित एस.आर. ग्लोबल इंस्टिट्यूट एवं द्वितीय सत्र एसएस इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस में किया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा अशोक, गुड़हल, अमरूद, नीम, जामुन के पौधे लगाए गए।

इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन सिटीसीएस फैमिली, डी.मोज़ा, माँ गायत्री जन सेवा संस्थान, अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन, क्षत्रिय क्षत्राणी सेवा समिति, एस.एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से किया गया। गौरतलब है की सिटीसीएस फैमिली एनजीओ वर्ष 2008 से गणतंत्र दिवस सप्ताह में वृक्षारोपण करती आ रही है।

कार्यक्रम में द्वितीय सत्र का पौधरोपण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी, विधायक, संजय सिंह भाजपा नेता,पवन सिंह चौहान चैयरमैन एस आर ग्रुप, प्रवीण सिंह चौहान चेयरमैन एस एस ग्रुप,राकेश पांडेय मण्डल अध्यक्ष भाजपा के द्वारा किया गया साथ ही डिमोज़ा ग्रुप से प्रवीण सिंह सोमवंसी प्रदीप राय श्रद्धा वर्मा एवं पीयूष मिश्रा ने पौधरोपण किया। इसी के साथ डिमोज़ा की तरफ से कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक सदस्य को फूलों,फलों के बीज का पैकेट और स्टोर का गिफ्ट कूपन भी भेंट किया।

दोनों सत्र को मिलाकर कुल 151 पौधों का रोपण सभी उपस्थित गणमान्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनोज कुमार, अरुण प्रताप सिंह, बृजेन्द्र बहादुर मौर्या, अनीता वर्मा,मनोज सिंह चौहान, सन्दीप शुक्ला,सुमित भौमिक,नीरज यादव,विजय गुप्ता सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों का सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here