Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeओबरा नप0 में श्रमिक पंजीकरण व जागरूकता करवाने को लेकर शिविर आयोजित

ओबरा नप0 में श्रमिक पंजीकरण व जागरूकता करवाने को लेकर शिविर आयोजित

Camp organized for labor registration and awareness in Obra NP

अवधनामा संवाददाता

ओबरा (Obra)।आदर्श नगर पंचायत कार्यालय ओबरा में श्रमिक पंजीयन व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्रम अधिकारी चक्रधारी ओझा जी उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल पर श्रमिक करा सकते हैं। श्रमिक पंजीयन के लिए 10 रुपये एक बार अंशदान देना होगा। प्रतिवर्ष की दर से पांच वर्ष के लिए 60 रुपये एकमुश्त देय होगा। साथ ही असंगठित क्षेत्र में कर्मकार के पंजीयन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, एक फोटो सहित आवश्यक दस्तावेज लेकर अपना पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करा सकते हैं।पंजीकृत श्रमिकों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए निर्माण श्रमिक का श्रम विभाग में पंजीकृत होना आवश्यक है। पंजीकरण होने के पश्चात ही श्रमिक को सरकारी योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।श्रम विभाग की ओर से पेंशन के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना चलाई जा रही है। इसमें 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। इसके लिए हर माह 60 वर्ष की उम्र तक 55 से 200 रुपये तक की किस्त अदा करनी होगी। पेंशनधारक की मृत्यु की स्थिति में 50 फीसदी पेंशन योजना के लाभार्थी के जीवनसाथी को मिलेगी। योजना में 15 हजार रुपये से कम मासिक वेतन पाने वाले असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी, श्रमिक और अन्य कामगार लाभार्थी हो सकते हैं। अगर आवेदक ने पेंशन की किसी दूसरी योजना में पंजीकरण कराया हुआ है तो वह इसके लिए पात्र नहीं होगा।शिविर में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह व श्रम विभाग के कर्मचारी संजय मिश्रा एवं दीपक मदक उपस्थित रहे।शिविर में पंजीकरण रहे कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई राकेश केशरी एवं सावित्री देवी द्वारा दर्जनों श्रमिकों का पंजीयन किया गया।अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया की नगर पंचायत द्वारा रेहड़ी पट्टी के दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण भी उनके व्यापार को बढ़ाने के लिये दिया जा रहा है उसका भी पंजीकरण आकर करवा सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular