Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurदेश की आजादी में ललितपुर के स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका

देश की आजादी में ललितपुर के स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका

Important role of freedom fighters of Lalitpur in the independence of the country

अवधनामा संवाददाता 

सरदार बल्लभ भाई पटेल एवम बृजनन्दन किलेदार की मूर्तियों पर किया माल्यार्पण

ललितपुर (Lalitpur)। उत्तर प्रदेश सरकार के आवाह्न पर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश और बीईओ बिरधा विनोद पटैरिया के निर्देश पर आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ललितपुर शहर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.बृजनंदन किलेदार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के मूर्ति पर एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ललितपुर के लाल बृजनंदन किलेदार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए संकुल प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा की किलेदारजी का व्यक्तित्व अनुकरणीय है। आजादी के आंदोलन में वह लगातार 3 वर्षों तक पिता-पुत्र सहित जेल में रहे थे। एक समय ऐसा आया था जब उनकी पुत्री शकुंतला का विवाह था और दोनों पिता-पुत्र जेल में थे। तब ऐसे विकट परिस्थिति में समाज के सहयोगी लोगों ने उनकी पुत्री का विवाह संपन्न कराया था। अपनी फरारी के दौरान हमारे भारत के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर  आजाद किलेदार परिवार के घर  में रहे एवं इन्होंने आजादी के सपूतों का तन मन धन से सहयोग किया था। शिक्षा मित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस ने कहा कि देश की आजादी में ललितपुर के स्वततंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन्होंने कंधे से कन्धा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ी उन्ही की बदौलत आज हम 75 वी वर्षगाँठ मना रहे है। संकुल क्षेत्र कल्याणपुरा के सैकड़ों शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मूर्ति स्थल पर दीप एवं मोमबत्ती जलाकर याद किया। इस अवसर पर आशीष मिश्रा, भगवत सिंह बैस, नीलम गुप्ता, तजिंदर कोर, वंदना व्यास, नाजिया कौशर, नीलम जैन, अंजली तिवारी, ज्योति  सिंह, सीमा मिश्रा, रूपकांता बुंदेला, अक्षय किलेदार, प्रिया दुबे, शरीफ खान, जितेंद्र गुप्ता, प्रियांशी जैन, राकेश नामदेव, कपिल दुबे (जिला समन्यवयक) नरेश कटारे (एमडीएम) उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular