अवधनामा संवाददाता
दीदारगंज /आजमगढ़ (Didarganj/Azamgarh)। विकासखंड फूलपुर का खरसहनकला गांव आजादी के 74 वर्षों बाद भी विकास से मिलो दूर है, तमाम तरह की बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांव में नाली, खड़ंजा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। सार्वजनिक शौचालय अपूर्ण है, जहां नाली निर्माण हुआ भी है, सफाई ना होने के कारण नालियां जाम है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। वही खरसहनकला कला गांव में मस्जिद के पास मेन रोड से परवेज के घर तक डेढ़ सौ मीटर नाली और खड़ंजा के निर्माण में के लिए आए पैसा को सचिव व पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा निकाल लिए जाने तथा खड़ंजा ना लगवाए जाने व नाली का निर्माण सही तरीके से न किए जाने तथा चक रोड के बगल पोखरी के सुंदरीकरण का कार्य न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है दर्शनों की संख्या में ग्रामीणों ने चकरोड पर प्रदर्शन कर विरोध जताया वही ग्रामीणों ने बताया कि जो मिट्टी डालकर चकरोड बना है उसका भी पैसा ग्रामीणों ने लगाया है । ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों से विकास कार्यों के लिए आए पैसों का बंदरबांट किए जाने तथा कार्य न होने की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग तथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप गलत है वह इसकी जांच करा लें। प्रदर्शन करने वालों में निजामुद्दीन, मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद नैयर, लईक अहमद, हीरा यादव, शकील यादव, कबीर अहमद, मोहम्मद मुजीब, आमिर, साजिद, युसूफ, सगीर अहमद, जावेद, जीशान आदि दर्जनों संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
Also read