अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया /आजमगढ़ (Atraulia / Azamgarh)। मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा को लेकर अतरौलिया थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें मोहर्रम, सावन व आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील किया गया। त्योहार को मनाने पर कोविड-19 का पालन पर जोर दिया गया।क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई ने कहा कि जो भी अराजक तत्व अराजकता पैदा करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार शक्ति सिंह ने कहा कि कोविड 19 के वैश्विक संकट को देखते हुए प्रदेश में किसी भी तरह के जुलूस व झांकी निकालने पर पूर्णतया रोक लगाई गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार के गाइडलाइन के तहत मोहर्रम का पर्व मनाया जायेगा। थानाध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आगामी त्योहारों को पर कोविड-19 का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर किसी भी कीमत पर ताजिया या जुलूस नहीं निकाला जाएगा। मुस्लिम बंधु कर्बला से मिट्टी लाकर पांच की संख्या में मिट्टी को सुपुर्द ए खाक करेंगे। वहीं सावन माह में किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा।और ना ही कावड़ यात्रा निकाली जाएगी ।कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। किसी भी दशा में सावन माह में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। मंदिरों में सामूहिक रूप से पूजा पाठ नहीं किया जाएगा ।कानून का उल्लंघन करने वालों के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इस अवसर पर एस.आई.संजय सिंह, एस.आई.लाल बहादुर बिन्द, एस.आउ. राम किशोर शर्मा. एस.आई. गोपाल जी, विजेन्द्र कुमार यादव, सरिता, एस.आई. विजय बहादुर सिंह, अशफाक अहमद, एस.आई.प्रदीप सिंह, नसीमा बेगम,इसरार अहमद,अब्दुल हमीद, पीर मोहम्मद, गफ्फार अहमद, जीशान, खुर्शीद अहमद सहित काफी संख्या में ताजियादार व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
Also read