वर्ष 2020 में हमने कुछ खोया तो कुछ सीखा भी: रविंद्र जायसवाल

0
76

 

In the year 2020, we lost something and learned something: Ravindra Jaiswal

अवधनामा संवाददाता
 वाराणसी (varanasi) एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सोन साहित्य संगम के संरक्षक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ की काव्य संग्रह “सफ़र 2020” उर्फ “शिखर काव्य पुंज” का विमोचन रविन्द्र जायसवाल माननीय राज्यमंत्री: स्वतंत्र प्रभार (स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार की शाम वाराणसी के गुलाब बाग में एक समारोह में किया गया।
कवि, लेखक एवं साहित्यकार के रूप में ख्यातिलब्ध पुस्तक के रचनाकार ने अपनी साहित्यिक अभिरुचि को कविता के माध्यम से पुस्तक के रूप में बड़े ही सुंदर ढंग से संजोया है।  शिखर जी की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं किंतु काव्य संग्रह ‘सफ़र 2020’ बीते वर्ष की दास्तां कविताओं के रूप में बयां करती हुई एक यादगार पुस्तक है। विमोचन के उपरांत माननीय  राज्यमंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि इस काव्य संग्रह की तारीफ़ करते हुए कहा कि “शिखर जी की यह पुस्तक बीते वर्ष की याद दिलाती रहेगी कि हमने बहुत कुछ खोकर भी बहुत कुछ सीखा है। मानवीय  संवेदना बचाए रखने के लिए ऐसी पुस्तकें आवश्यक हैं। शिखर ने अपनी पुस्तक में गीत, गजल और अन्य कविताओं को भावनात्मक रूप से “सफ़र 2020” नामक गुलदस्ते में सजाया है जिसे ‘शिखर’ काव्य पुंज’ का भी दिया गया है।
वहीं विमोचन के पूर्व पुस्तक के रचनाकार  ‘शिखर’ जी ने मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल का अंगवस्त्रम् से अभिनन्दन किया। एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ द्वारा रचित उक्त कविताओं के संग्रह को नोएडा के वर्तमान अंकुर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है जिसका का संपादन निर्मेश त्यागी ‘वत्स’ एवं सह संपादन  सुनीता ‘सोनू’ ने की है।  बीते वर्ष 2020 के वर्ष भर के घटनाक्रम कोरोना जैसी वैश्विक समस्या से लेकर राम मंदिर निर्माण, पर्व, त्योहार, लाकडाउन, राफेल, चीन की कुटिल नीति, बदलते जीवन शैली सहित राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत रचनाएं अत्यंत मार्मिक एवं प्रेरणादायक हैं।
विमोचन के इस शुभ अवसर पर अपना दल की जिलाध्यक्ष अनीता पटेल, राज्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी एवं कवि अजय कृष्ण त्रिपाठी, रुपेश कुमार नागवंशी, विजय अग्रवाल, डा.   सुनील मिश्रा,            राहुल, राजन  सहित कई अन्य साहित्य प्रेमी एवं समाजसेवी  उपस्थित रहे।
(मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’)
एनटीपीसी, नंदन भवन, रथयात्रा, वाराणसी
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here